Saturday, April 19, 2025
Homeचैनपुरमुहर्रम को लेकर चैनपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक जुलूस...

मुहर्रम को लेकर चैनपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक जुलूस को लेकर निर्देश

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार आगामी 29 जुलाई को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई बैठक में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

शांति समिति की बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद ने बताया सभी जनप्रतिनिधियों को एवं समाजसेवियों को यह हिदायत दी गई है, अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे किसी भी तरह की कोई अप्रिय सूचना किसी को मिलती है तो तत्काल उसकी सूचना संबंधित अधिकारी को देंगे किसी भी मामले में खुद से किसी के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेना है, डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

इसके साथ ही पूर्व से निर्धारित रूटों से ही जुलूस का आयोजन किया जाएगा, पुर्व से निर्धारित रूटों में अगर कहीं किसी तरह की कोई समस्या पिछले वर्ष उत्पन्न हुई है या किसी समाजसेवी या जनप्रतिनिधियों को किसी रूट से जुलूस ले जाने में समस्या महसूस हो रही है तो उसकी सूचना पूर्व से प्रशासन को देंगे ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।

मौके पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष रणवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे जबकि जनप्रतिनिधियों में उदयरामपुर पंचायत के मुखिया इमरान खान, ग्राम पंचायत सिरबीट के मुखिया रामानंद पासवान पूर्व चैनपुर मुखिया पड्डू अंसारी, ग्राम पंचायत मदुरना के पूर्व मुखिया प्रभु नारायण सिंह, पूर्व बाजार समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया अनिल सिंह पटेल सहित अन्य समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments