Homeमुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर से बाल तस्करी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, बिस्कुट फैक्ट्री...

मुजफ्फरपुर से बाल तस्करी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, बिस्कुट फैक्ट्री में कराता था बाल मजदूरी

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले की रेल पुलिस ने बाल मजदूरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है उसके पास से चार बच्चों को मुक्त कराया गया है आरोपी युवक बच्चों से बिस्कुट फैक्ट्री में मजदूरी करवाता था और बंगाल ले जाने के क्रम में वह जंक्शन से पकड़ा गया, आरोपी पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले नानूर थाना क्षेत्र का रहने वाला शेख कालू है, उसके बाद शुक्रवार को उसे सोनपुर रेलवे कोर्ट में पेश कराने के लिए भेजा गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाल मजदूरी

आरोपित युवक बच्चों को बहला फुसलाकर रोजगार देने के नाम पर एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाए करता था और फिर उसे अन्य राज्यों में काम कराने के लिए फैक्ट्री या अन्य जगह पर रख देना था ताकि उससे बाल मजदूरी कराई जा सके इसकी एवज में उसे मोटी कमाई होती थी बताया जा रहा है कि वह चारों बच्चों को भी जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं उसे आरोपी मुजफ्फरपुर लेकर पहुंचा था यहां वह उन बच्चों से बाल मजदूरी करवा रहा था इसी बीच जब उन्हें वापस बंगाल ले जा रहा था तो मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

रेल पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने बताया कि उनसे बिस्कुट फैक्ट्री में काम कराया जा रहा था पूछताछ के बाद बच्चों को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया गया पुलिस मुक्त कराए गए बच्चों के परिजनों से संपर्क साधने में जुटी हुई है, इस मामले में थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि 4 बच्चों को आरोपी लेकर जा रहा था शक होने पर जवानों ने उसे पकड़ा है पूछताछ पर बच्चों के बारे में युवक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और सोनपुर स्थित रेलवे कोर्ट भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments