Homeमुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर में DRI की टीम ने करीब 1 करोड़ का विदेशी सिगरेट...

मुजफ्फरपुर में DRI की टीम ने करीब 1 करोड़ का विदेशी सिगरेट किया बरामद

Bihar: मुजफ्फरपुर में DRI की टीम के द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन पर स्थित मैठी टोल प्लाजा के पास से एक यूपी नंबर के कंटेनर ट्रक से करीब 1 करोड़ 8 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट को बरामद किया गया है। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेशी सिगरेट गुवाहाटी से दरभंगा के रास्ते मुजफ्फरपुर से होते हुए दिल्ली ले जाई जा रही थी। इसी दौरान DRI की टीम ने कारवाई करते हुए विदेशी सिगरेट से भरे कैंटेनर को जप्त कर लिया तथा ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया,जो उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News दरसल DRI की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि इंडोनेशिया में बनी विदेशी सिगरेट की एक बड़ी खेप कंटेनर ट्रक से मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर के रास्ते लाई जा रही है। वही सूचना मिलने के बाद DRI की टीम ने मुजफ्फरपुर के मैठी टोल प्लाजा के पास घेरा बंदी कर दिया और जैसे ही कंटेनर मैठी टोल प्लाजा के पास पहुंचा, DRI टीम ने उसे रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में एक तहखाना बना मिला। जिसमें सिगरेट के बंडल छिपाकर रखे गए थे। पूछताछ में ट्रक चालक ने गुवाहाटी से माल दिल्ली ले जानें कि बात बताई है। जिसके बाद DRI की टीम कैंटेनर चालक से पुछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आपको बता दे की DRI ने इसके पुर्व भी मैठी टोल प्लाजा के पास से विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी है और पिछली बार 1 करोड़ 30 लाख रुपये की दक्षिण कोरियाई सिगरेट की खेप पकड़ी गई थी एवं उस मामले में भी बरेली के ही एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि पुराने तस्करों का एक सिंडिकेट दिल्ली के सूट्टाबार में विदेशी सिगरेट की सप्लाई कर रहा है। इस अवैध धंधे में मुनाफा भी काफी अधिक है, तस्करी की गई सिगरेट पर तीन गुना तक का मुनाफा कमाया जाता है और इसको लेकर विदेशी सिगरेट की डिमांड ज्यादा है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments