Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दूसरे आरोपित मनिहारी के सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है घटना के बाद एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझाते हुए और अन्य हत्यारे की गिरफ्तारी के आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को दोनों शव सौंपा वहीं गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बताते चलें कि रविवार को मोतीपुर थाना में भी एक ग्रामीण चिकित्सक के हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपित को पीट-पीटकर मार डाला था 24 घंटे के अंदर इस तरह की दूसरी घटना से सनसनी फैल गई है बताया जा रहा है कि हत्या के एक आरोपित सोनू ने विजय कुमार के साढ़ू अमरेश कुमार को सुबह में फोन किया उसने बताया कि साहेबगंज के कोआही स्थित ससुराल जाते समय विजय दुर्घटना में घायल हो गया है, उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करने की बात कही।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही अमरेश अस्पताल पहुंचे वहां उसे शक हुआ कि मौत हादसे में नहीं हुई उसकी हत्या कर दी गई है मगर उन्होंने हत्यारों के सामने जाहिर नहीं होने दिया और शव को घर पहुंचाने का आग्रह किया, शव को लेकर हत्या के आरोपी घर पर पहुंचे वहां अमरेश ने हत्या का शक जाहिर कर दिया खुद को घिरते देख दो आरोपित भाग निकले और 2 को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
जिसके बाद एक आरोपित मुन्ना की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिससे उसकी जान बच गई, हत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक का हत्यारोपितों से संपर्क रहा है, इसलिए उसके साढ़ू का मोबाइल नंबर उनके पास था।