Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अपराधियों के द्वारा बैंक से सटे पंचायत भवन को भी निशाना बनाया गया अपराधियों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास भी किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए सुबह ग्रामीणों ने जब बैंक से धुआं निकलते देखा तो मामले की जानकारी हुई जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना इलाके के मुखिया को दी घटना की सूचना मिलते ही मोतीपुर थाने की पुलिस व दमकल पहुंची और आग को बुझाने के काम शुरू किया इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मामले में शाखा प्रबंधक अजय कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें सुबह घटना की जानकारी मिली मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग लगी हुई है बैंक का ताला टूटा हुआ है बैंक में रखा करीब 7 लाख कैश सुरक्षित है लेकिन 50 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है वहीं बैंक से सटे पंचायत भवन का ताला भी तोड़ा गया है।
बैंक से जुड़े अधिकारियों के आने के बाद नुकसान की कीमत स्पष्ट हो पाएगी इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ी हुई है पंचायत सचिव ने बताया कि पंचायत कार्यालय से गोदरेज का ताला तोड़कर पूर्व की योजना के कागजात गायब किए गए हैं।