Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही सत्यापन के बाद यह पता चल कि वह डेड बॉडी मुकेश कुमार पांडे का है। स्वजनों के पहचान के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर डेड बॉडी को स्वजन को सौंप दिया गया। हालांकि पुलिस इस हत्या कांड में करीब 7 लोगों को जेल भेज चुकी थी। लेकिन मुख्य आरोपी नूर आलम उर्फ मुन्ना खान घटना के बाद नेपाल भाग गया था। पुलिस की टीम उसके पीछे लगी रही और आखिरकार कल देर रात सीतामढ़ी जिले के नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम में दरभंगा जिले का रहने वाला उसका सहयोगी अपराधी मनीष कुमार को भी पुलिस ने दरभंगा से उठा लिया है। पूरे मामले का उद्वेदन करते हुए मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर मुकेश पांडे हत्याकांड का मुजफ्फरपुर पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है। अब तक कुल 9 लोगों को मुख्य आरोपी सहित पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपीय मुन्ना खान और उसके एक सहयोगी को देर रात गिरफ्तार किया गया है।
घटना में प्रयुक्त एक्सयूवी कार, मुख्य आरोपी मुन्ना खान का दो मोबाइल फोन ₹31000 कैश के साथ-साथ उसके सहयोगी मनीष कुमार का एक मोबाइल जप्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन एक्सयूवी कार का एफएसएल से जांच कराया जा रहा है। वही अपहरण के बाद मुकेश पांडे के साथ मारपीट की गई थी मारपीट के दौरान गाड़ी में ही उसकी मौत हो गई थी लेकिन डेड बॉडी को ठिकाना लगाने में आरोपियों को बन नहीं रहा था तो वह दरभंगा ले जाकर फेंका था पकड़े गए मुख्य आरोपी मुन्ना खान एवं उसके सहयोगी मनीष का अपराधी इतिहास है अन्य जिलों से भी सभी का अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है।