Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आया जिसके बाद पूरा प्रशासन हरकत में आ गया पहले वीडियो की सत्यता की जांच की गई जिसमें यह वीडियो सही पाया गया, इस संबंध में एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे इस दिशा में कार्रवाई कर रहे हैं जिसने भी हरकत की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने मामले के जाँच शुरू कर दी है, इसमें एक जनप्रतिनिधि की संलिप्तता सामने आई है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है हालांकि मामला ना बिगड़े इसके लिए पुलिस ने उसका नाम और पहचान उजागर नहीं किया है उसके तलाश में छापेमारी की जा रही है, वहीं झंडे को उतार दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
इस झंडा का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई कोई इसे राजनीति से जोड़ कर देख रहा है तो कोई द्वेष भावना से ऐसा करने की बात कर रहा है, झंडे के कारण इलाके का माहौल धीरे-धीरे तनावपूर्ण होने लगा था लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई की और मामला शांत कराया।