Bihar, मुजफ्फरपुर, बरूराज: फुलवरिया चौक पर रविवार को आयोजित जन सुराज की बिहार बदलाव सभा अचानक हंगामे में बदल गई। सभा के दौरान सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन कार्यक्रम समाप्त होते-होते कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते-देखते झड़प में बदल गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार, सभा समाप्ति के बाद कार्यकर्ता नाश्ता लेने के लिए लाइन में लगे थे। इसी दौरान आगे-पीछे होने को लेकर विवाद छिड़ गया। बात इतनी बढ़ी कि धक्का-मुक्की शुरू हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
झगड़े के बीच एक युवक ने गुस्से में हेलमेट उठाकर दूसरे पर हमला करने की कोशिश की। यह नजारा देखते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोग भागने लगे और थोड़ी देर के लिए सभा स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
हंगामा बढ़ता देख आयोजन समिति के जिम्मेदार लोग मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को किसी तरह अलग कर माहौल को काबू में किया।
सभा में मौजूद आम लोगों ने कहा कि जनता बदलाव की उम्मीद लेकर कार्यक्रम में पहुंचती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं पार्टी की छवि खराब करती हैं। लोगों ने उम्मीद जताई कि आगे से आयोजनों में अनुशासन और प्रबंधन पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।