Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संगम चौक का है लोगों को कहना है कि घर में अनजान लड़के और लड़कियां आती थी इससे मोहल्ले के लोगों को शक भी होता था लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता था गतिविधि बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि कपड़ा कारोबारी के घर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है इस मामले में पीएसआई पप्पू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।
सूचना मिली थी कि यहां लड़के लड़कियां आ जा रहे हैं कुछ गलत काम चल रहा है इसके बाद जांच के लिए पहुंचे तो देखा कि दो लड़की और लड़का कमरे में है शराब की एक बोतल और आपत्तिजनक सामान भी हैं जिसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया और सभी से पूछताछ की जा रही है उनके नाम और पते का सत्यापन भी किया जा रहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।