Homeमुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर नूडल्स फैक्ट्री में बाॅयलर फटने से 7 लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर नूडल्स फैक्ट्री में बाॅयलर फटने से 7 लोगों की मौत

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि इस ब्लास्ट में 7 लोग घायल हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना सुबह करीब 10 बजे की है, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है, जिनकी पहचान की जा चुकी है, वही नूडल्स फैक्ट्री हुआ ब्लास्ट इतना तेज था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, ब्लास्ट के बाद नूडल्स फैक्ट्री पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुजफ्फरपुर घटनास्थल की तस्‍वीर
मुजफ्फरपुर घटनास्थल की तस्‍वीर

मृतकों में मधुबनी के नवतुर घुरवंती निवासी संजीव कुमार, मधुबनी के महादेव नरकटियागंज के विशाल कुंदन, 30 वर्षीय ओमप्रकाश, मधुबनी के हरलाखी निवासी विवेक कुमार सदा और शिवहर के नगर थाना क्षेत्र निवासी सत्यम कुमार शामिल है, मैगी फैक्ट्री में हुए धमाके के कारण बगल के चुड़ा और आटा फैक्ट्री भी ध्वस्थ हो गई, उसके अंदर काम कर रहे लोग भी घायल हो गए हैं, घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी जयकांत घटनास्थल पहुंचे, साथ ही फायर ब्रिगेड टीम और बेला व मिठनपुरा थाने की टीम भी मौके पहुंची।

मुजफ्फरपुर घटनास्थल की तस्‍वीर
मुजफ्फरपुर घटनास्थल की तस्‍वीर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को अत्यंत दुखद जताया और इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है, साथ ही इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है, मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए सभी मृतक के परिजनों को 4-4 लाख अनुग्रह अनुदान के साथ अन्य लाभ देने के निर्देश दिए हैं, साथ ही हादसे में घायल लोगों को समुचित इलाज कराने का भी निर्देश दिया गया है।

मुजफ्फरपुर घटनास्थल की तस्‍वीर
मुजफ्फरपुर घटनास्थल की तस्‍वीर

मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए हैं इस घटना की जांच के लिए पटना से अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है, जो घटना कि जिम्मेवारी निर्धारित करेगी घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, हादसे पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि घटना बहुत दुखद है, हमारे उद्योग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, हर स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं, घटना में कई लोगों के मरने की सूचना है, मंत्री ने सभी को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है, मंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में समुचित व्यवस्था की गई है, सरकार इस हादसे की जांच कराएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments