Homeमुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर कोर्ट में प्रशांत किशोर के विरुद्ध दाखिल हुआ परिवाद

मुजफ्फरपुर कोर्ट में प्रशांत किशोर के विरुद्ध दाखिल हुआ परिवाद

Bihar: मुजफ्फरपुर, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के विरुद्ध अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम पश्चिमी के कोर्ट में BPSC अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप लगाते हुए परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोती भेरियाही गांव निवासी लड्डू सहनी के द्वारा दाखिल किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsकोर्ट के द्वारा परिवाद को सुनवाई पर रखा गया है, जिसके लिए 10 जनवरी की तिथि तय की गई है। परिवाद में लड्डू सहनी के द्वारा बताया गया है की BPSC 70वीं के अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर पटना में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे। वही 30 दिसंबर को प्रशांत किशोर के द्वारा इन अभ्यर्थियों को भड़काकर हंगामा कराया गया।  इन अभ्यर्थियों को भड़कर कर प्रतिबंधित क्षेत्र में ले जाया गया। जहां पुलिस ने छात्रों को लाठियों से पीट-पीट कर घायल कर दिया।

लड्डू सहनी ने बताया की उनके रिश्तेदार के कई बच्चे BPSC की परीक्षा में शामिल हुए थे। वे भी दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना में धरना दे रहे थे। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, किन्तु प्रशांत किशोर ने भड़काया और लाठी चार्ज करवा दिया। लड्डू सहनी के अधिवक्ता प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रशांत किशोर की हरकत से आहत होकर उनके मुवक्किल ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments