Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामला दर्ज होने के बाद ओपी प्रभारी में इसकी जानकारी एसएसपी जयंतकांत को दी जिसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी मनोज पांडे और टाउन डीएसपी राम नरेश पासवान के नेतृत्व में टीम गठित की, टीम के द्वारा विभिन्न माध्यमों और वैज्ञानिक तरीके से छानबीन की गई जिसमें ट्रांसपोर्टर मृत्युंजय उर्फ पिंटू सिंह की संलिप्तता सामने आई पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे जिसमें पिंटू सिंह और उसके गुर्गे के साथ कर्मी को देखा गया इसी आधार पर पिंटू सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो वहां से लूटा गया पूरा सोना बरामद हुआ इसके अलावा फिरौती के 5 लाख और एक अवैध रायफल भी जप्त किया गया है एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि इस घटना में चार पांच लोग और भी अपराधी शामिल है इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयासरत है पिंटू अवैध रूप से निजी गार्ड और हथियार भी रखता है उसकी भी तलाश जारी है।
पीड़ित कर्मी कमलेश यादव ने पुलिस को बताया कि वह गोरखपुर से सोना लेकर कोलकाता के वर्धमान में एक आभूषण व्यवसाई को बेचने गया था लेकिन डील फाइनल नहीं हुई, तो सोना लेकर लौट रहा था जय गुरुदेव बस पकड़ा था जो पटना जाती थी फिर वहां से गोरखपुर के लिए दूसरे वाहन से रवाना होना था बस में उसके अलावा चार पांच लोग चढ़े थे जो खुद को डीआरआई(DRI) के अधिकारी बता रहे थे और यात्रियों के सामान की जांच करने लगे कर्मी के बैग से सोना मिला तो उसे पकड़कर पूछताछ की और कागजात दिखाने को कहा।
पिंटू और उसके गुर्गों ने कर्मी को सोना सहित आधे रास्ते में उतार लिया और फिर उसे अपनी प्राइवेट फोर व्हीलर में बैठा लिया और इधर-उधर घुमाता रहा साथ ही उसका मोबाइल और सोना भी छीन लिया सभी के पास हथियार थे डरा धमका कर उससे जबरन फिरौती के लिए व्यवसाय को कॉल करवाया जब उसके पास रुपए पहुंच गए तो सोना लेकर उसे छोड़ दिया।
एसएसपी जयंतकांत के अनुसार पिंटू का पूर्व से अपराधिक इतिहास है वह पूर्व मेयर समीर मर्डर केस में प्राथमिक अभियुक्त है और इस केस में भी जेल जा चुका है इसके अलावा उस पर रंगदारी मांगने का भी मामला दर्ज है समीर मर्डर केस में पिंटू पर AK-47 को ठिकाना लगाने का आरोप था जिससे समीर की हत्या शूटर गोविंद और सुजीत ने की थी पिंटू के गिरफ्तारी के बाद भी आज तक AK-47 नहीं मिल सका इस केस में वह चार्जशीटेड है।