Homeचैनपुरमुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद ने कहा हाटा का होगा चौतरफा विकास

मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद ने कहा हाटा का होगा चौतरफा विकास

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के उपरांत मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के पद पर जीत हासिल किए प्रत्याशियों के द्वारा नगर पंचायत हाटा के चौतरफा विकास की बात कही जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रदीप कुमार

मुख्य पार्षद पद पर विजेता घोषित हुए रमेश कुमार जयसवाल जिनके परिवार के सभी सदस्य व्यापार के क्षेत्र से हैं, जबकि रमेश जायसवाल की पहचान समाज में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी है, मिलनसार स्वभाव होने के कारण सभी लोगों के बीच जल्द ही घुलमिल जाते हैं, जिस कारण से लोगों के बीच अच्छी पकड़ है, हाटा नगर के लोगों ने भारी बहुमत से नगर पंचायत चुनाव में पहला नगर पंचायत का चेयरमैन बनाने में भरपूर सहयोग किया।

रमेश जायसवाल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया नगर पंचायत हाटा में सबसे मुख्य समस्या जल निकासी का है, और स्वास्थ्य सुविधा का है, नगर पंचायत में नाली तो जगह-जगह बनी हुई है मगर नाली के पानी का समुचित निकास नहीं है, जिस कारण से नाली में ही लगातार पानी सड़ता रहता है, जिस कारण से बदबू के साथ-साथ मच्छरों का भी प्रकोप अधिक है।

कई जगहों पर तो खेतों में नालियों की पानी जाती है, जिस कारण से कई किसानों के खेत नाली के पानी में डूबे हुए रहते हैं, जिस कारण से उन खेतों के किसानों को काफी नुकसान होता है, इसके साथ ही नगर पंचायत हाटा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल की आवश्यकता है जहां नगर पंचायत हाटा के सभी ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके, जिसे प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा, नगर पंचायत की साफ-सफाई सहित मुख्य मार्ग में जगह-जगह अतिक्रमण भी काफी है, जिस कारण से आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है इन सभी चीजों को मिल बैठकर प्राथमिकता के आधार पर हल निकाला जाएगा, सहित कई अन्य अहम बातें बताई गई।

वहीं उप मुख्य पार्षद के पद पर विजेता घोषित हुए प्रदीप कुमार खेलकूद से इन्हें ज्यादा लगाव रहा है, क्रिकेट इनका पसंदीदा खेल है साथ ही खुद भी एक बेहतरीन बैट्समैन है, हाटा के जनता ने उप मुख्य पार्षद के पद पर इन्हें चुना है और, हाटा नगर पंचायत के प्रथम उप मुख्य पार्षद का गौरव इन्हें प्राप्त हुआ है।
जानकारी लेने पर प्रदीप कुमार केशरी के द्वारा बताया गया हाटा में तो कई तरह की समस्याएं हैं जो सभी के सहयोग से मिलजुल कर दूर किया जाएगा, मगर उन सभी समस्याओं में मुख्यत: हाटा में गंदगी का अंबार साथ ही नाली के पानी की निकासी ना होना मुख्य समस्या है जिसे प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments