Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल प्रशांत किशोर जनयात्रा को लेकर भागलपुर में जनसंवाद करने पहुंचे थे इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब दिया प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चल देते हुए कहा कि अगर 1 साल में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे दे तो मैं सारा अभियान बंद कर उनका झंडा उठा लूंगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि दिल्ली में जाने पर तमाम विपक्षी नेताओं से मिलना आम बात है, कोई भी मुख्यमंत्री अगर दिल्ली जाता है तो वहां विपक्ष के नेता और दूसरे मुख्यमंत्रियों से मिलता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सब लोग नीतीश कुमार की बात मान रहे हैं इस मुलाकात से कोई बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है, इस दौरान उन्होंने अपने जनसुराज्य के विचार को रेखांकित करते हुए बताया कि इसके माधयम से वह लोगों के साथ संवाद स्थापित करना चाहते हैं उनका उद्देश्य है कि बिहार में एक नई राजनीतिक व्यवस्था बने मैं अभी लोगों से बात करके उनकी समस्याओं कुछ समझने में अपना पूरा वक्त लगा रहा हूं।




