Homeबिहारमुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय सियासी दौरे पर पहुंचे दिल्ली, की कांग्रेस...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय सियासी दौरे पर पहुंचे दिल्ली, की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे इस दौरान उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की, दोनों नेताओं की मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली वही खुद के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी कोई इच्छा नहीं है मैं यही चाहता हूं कि सभी एक साथ आएं और भाजपा के खिलाफ लड़े।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]

भाजपा क्षेत्रीय पार्टियों कमजोर करने की कोशिश कर रही है नीतीश कुमार 7 सितंबर को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे, इसके बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, दिल्ली निकलने से पहले नीतीश कुमार बिहार में अपने नए साथी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने उनके घर गए, अपनी तीन दिवसीय दौरे पर वह विपक्ष के कई नेताओं से भी मिलेंगे। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

ऐसा माना जा रहा है कि वह अरविंद केजरीवाल से भी मिल सकते हैं और विपक्षी एकता की मुहिम में उन्हें भी शामिल करने की कोशिश करेंगे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में ओमप्रकाश चौटाला के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात करेंगे, सीताराम येचुरी सहित वामदल के नेताओं के साथ भी उनकी मीटिंग होनी है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात संभव है, 1 दिन पहले  जदयू की कार्यकारिणी बैठक में उन्होंने विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने की बात कही थी। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”60″ order=”desc”]

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि तीसरे मोर्चे को लेकर विपक्षी दलों में काफी जोश है, सभी मन से चाहते हैं कि भाजपा के खिलाफ एक तीसरा मोर्चा तैयार हो, इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी नेताओं से मिलते रहेंगे, त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं, वो विपक्षी एकजुटता का चेहरा होंगे, इसके लिए ममता बनर्जी, स्टालिन, अखिलेश यादव, शरद पवार सहित कई नेता हैं, जिनसे बाद के दिनों में नीतीश कुमार मिलते रहेंगे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments