Homeचैनपुरमुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित उद्यमियों को दिया जा रहा है...

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित उद्यमियों को दिया जा रहा है 15 दिवसीय प्रशिक्षण

Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित पीएनबी का आरसीटीईआई के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित 34 उद्यमियों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है, जो 10 फरवरी तक चलेगा इसके उपरांत सभी लोगों को प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

15 दिवसीय प्रशिक्षण
15 दिवसीय प्रशिक्षण

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत दो अलग-अलग बैच में चयनित एससी/एसटी के उद्यमियों को प्रशिक्षण देने का कार्य चल रहा है, प्रथम बैच में 35 लोगों को पोल्ट्री फॉर्मिंग से संबंधित ट्रेनिंग दी जा रही है जिस का समापन 12 फरवरी को होगा, जबकि दूसरे बैच में 34 चयनित उद्यमियों को जनरल ईडीपी के तहत प्रशिक्षण देने का कार्य चल रहा है।

उक्त प्रशिक्षण के दौरान निरीक्षण को भभुआ एलडीएम भी पहुंचे जिनके द्वारा चल रहे प्रशिक्षण की जांच पड़ताल की गई, प्रशिक्षण में सम्मिलित उद्यमियों से कई तरह की जानकारियां लेने के बाद उन्हें कई जानकारियां भी उपलब्ध करवाई गई, एलडीएम के द्वारा बताया गया प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रशिक्षण से जुड़े उद्योग जो उद्यमी प्रारंभ करना चाहेंगे उन्हें पीएनबी के माध्यम से लोन दिलवाने का कार्य भी किया जाएगा एवं समय-समय पर निगरानी भी की जाएगी, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उद्यमी एक सफल व्यापारी बन सके, उक्त मौके पर एलडीएम सहित आरसीटीईआई के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments