Homeपश्चिमी चम्पारणमुखिया और ग्रामीण के मारपीट जमकर चले ईट-पत्थर, वीडियो वायरल

मुखिया और ग्रामीण के मारपीट जमकर चले ईट-पत्थर, वीडियो वायरल

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के साठी थाना क्षेत्र अंतर्गत दनियाल परसोना पंचायत के मुखिया मैमुला और उनके पंचायत के राम लखन मुखिया के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है, मारपीट में मुखिया समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज चनपटिया और लौरिया में चल रहा है इससे संबंधित अब वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मुखिया के छत से कुछ लोग पत्थर चला रहे हैं वहीं कुछ लोग सड़क पर खड़े होकर मुखिया के छत पर ईट पत्थर चलाते नजर आ रहे हैं दोनों तरफ से दो-दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS

जानकारी के अनुसार घायल ग्रामीण राम लखन मुखिया ने अपने पंचायत के मुखिया मैमुला पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके मां के नाम इंदिरा आवास योजना में चयनित हुआ था इसके भुगतान के लिए मुखिया मैमुला उन्हें बुलाया और मुझसे 25 हजार रिश्वत मांग रहे थे जब उन्होंने कहा कि उनकी मां का नाम पहले से इसमें चयनित हुआ है तो 25 हजार किस बात के देने होंगे इसमें धमकाते हुए कहा कि अगर उन्होंने नहीं दिया तो वह इसे ब्लॉक कर देंगे इतना ही नहीं मुखिया के भतीजे तबरेज ने रॉड उठाकर उन पर हमला बोल दे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस मामले में मुखिया का कहना है कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद है पंचायत के राम लखन मुखिया और उनके बहनोई गुरुवार की शाम उनके घर पर आए हुए थे और किसी अन्य व्यक्ति से रुपए लेनदेन का दोनों के बीच विवाद चल रहा था जिसे लेकर पंचायती की गई इस दौरान उन दोनों के बीच मारपीट भी हुई और इसी को लेकर राम लखन और उनके परिजनों में शुक्रवार की सुबह उनके घर पहुंचे और उनके परिजनों पर हमला बोल दिया उन पर पत्थरबाजी की गई जिसमें वह और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों का इलाज चनपटिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

इस घटना के बाद साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि घटनास्थल पुलिस पदाधिकारी भेजा गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है हालांकि अभी इस मामले में किसी और से आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी। ‌

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments