Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल यह मामला बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत की है जहां बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष ने रसलपुर में अपराधियों के जमावड़ा की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पंचायत के मुखिया अशोक यादव एवं वार्ड सदस्य जय जयराम यादव को रायफल,बंदूक,देसी कट्टा सहित भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया है। मामले को लेकर डीएसपी मुख्यालय धीरेंद्र पाण्डेय ने अपने वेश्म में प्रेसवार्ता कर कहा कि बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष को रसलपुर में अपराधियों के जमावड़ा की गुप्त सूचना मिली।
इस मामले में एसपी सर के निर्देशानुसार एक टीम बनाकर उस गांव में छापेमारी की गई, छापेमारी के क्रम में एक थ्री फिफ्टीन का राइफल, 12 बोर का दोनाली बंदूक, 54 कारतूस, एक देशी पिस्टल,एक 15 बोर का कारतूस,एवम अन्य मैगजीन बरामद किया गया है साथ ही कुल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है,एक का नाम जय जय राम यादव है,दूसरे का नाम अशोक यादव है,अशोक यादव मुखिया बताया जा रहा है,जय जय राम को वार्ड काउंसलर बताया जा रहा है,इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है,ये किसलिए एकत्रित हुए थे,अनुसंधान किया जा रहा है।