Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”115″ order=”desc”]
मुकेश सहनी सिर्फ अपनी जाति के लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं, पहली बार कोई ऐसा नेता देखा गया है जो अपने समाज के लोगों को कसम खिला रहा है वह आने वाले चुनाव में दूसरे को वोट नहीं बेचेंगे यानी उनका कहना यह है कि पहले से निषाद समाज के लोग अपना वोट बेचते थे यह पूरी तरह से लोगों को गोल-गोल घुमाने का काम है जिस आरक्षण और बिल की बात मुकेश सहनी लिए फिरते हैं, उसे भाजपा द्वारा लोकसभा राज्यसभा दोनों से खारिज कर दिया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”84″ order=”desc”]
मुकेश साहनी सिर्फ निषाद समाज के लोगों को भ्रम में रखकर अपनी राजनीति की रोटी सेंक रहे हैं, भागलपुर से किन्हें टिकट मिलेगी यह पार्टी के आला कमान फैसला लेंगे लेकिन इतना कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया एलाइंस के साथ भाजपा को जड़ से उखाड़ कर फेंका जाएगा, बिहार के 40 लोकसभा सीट पर महागठबंधन का कब्जा होगा, इस मौके पर जदयू के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साई, युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार ओझा, तकनीकी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष विकास कुमार, कुणाल रत्नप्रिया, शिशुपाल भारती, रिंटू सिंह, पप्पू निषाद, दीपक गुप्ता, हीरा पांडेय, उमा मोदी आदि उपस्थित थे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”102″ order=”desc”]