Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिस कारण से बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए हैं, तीनों घायल दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम चेहरीयां के निवासी बताए गए हैं, घायलों की पहचान दीपक कुमार पिता कमलेश राम, सुभाष राम पिता स्वर्गीय शिवदत्त राम एवं प्रमोद राम पिता देवनाथ राम के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार तीनों लोग दुर्गावती से मां मुंडेश्वरी जा रहे थे, बाइक अत्यधिक तेज गति में थी जो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिसमें से कुछ लोगों के द्वारा दुर्घटना की सूचना चैनपुर पुलिस को दे दी गई।
पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मौके पर से दीपक कुमार एवं प्रमोद राम भाग निकले स्थानीय लोगों के द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों लोग शराब के नशे में थे क्योंकि बातचीत के क्रम में मुंह से महक आ रही थी, वही स्थानीय लोगों के द्वारा सुभाष राम को चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।