Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इन दोनों तस्करों को आसनसोल के सालनपुर थाना क्षेत्र के बंगाल-झारखंड सीमा पर रूपनारायणपुर बिहार रोड से गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से एसटीएफ ने दो कार्बाइन, 12 पिस्टल और 40 कारतूस बरामद किया है, जिसके बाद इन्हें पुलिस कार्रवाई के लिए सालनपुर थाने को सौंप दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं इनके पास से बरामद मोबाइल फोन के जरिए हथियारों के तस्करों के बड़े गिरोह का उद्भेदन हो सकता है पुलिस इन दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है और इन्हें रिमांड पर लेने की अर्जी मंगलवार को दे चुकी है।
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हथियारों की आपूर्ति किसके लिए कर रहे थे, बंगाल एसटीएफ की टीम दोनों को लेकर भागलपुर और मुंगेर पुलिस के संपर्क में है।