Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
किन्तु उनके इस स्पष्टीकरण को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने संतोषजनक जवाब नहीं मानते हुए प्रोफेसर शर्मा राम को निलंबित करते हुए केएमडी कॉलेज परबत्ता खगड़िया में रहने के आदेश दिया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए मुंगेर विश्वविधालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि आरएस कॉलेज तारापुर के प्रोफेसर शर्मा राम का एक छात्र से खैनी बनवा खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
जिसे देखने के बाद किसी भी कीमत में प्रोफेसर का आचरण बर्दाश्त नहीं किया जा सकता था। इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था और उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद कुलपति के आदेश पर उन्हें निलंबित किया गया है और उन्हें केएमडी कॉलेज परबत्ता में रहने का आदेश दिया गया है। प्रोफेसर शर्मा राम एक प्रतिष्ठित कॉलेज के एसोसिएट्स शिक्षक हैं और छात्रों से खैनी बनवाने और खाने का किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है। दरसल वायरल वीडियो स्नातक के आंतरिक परीक्षा के दौरान 16 अप्रैल का बताया जा रहा है।