Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिताढी़ में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को लेकर की जा रही छापेमारी में 1 उपभोक्ता को मीटर बायपास कर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया है जिन पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया है विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को लेकर गठित टीम के द्वारा ग्राम चिताढी़ में सहदेव राम पिता खोभारी राम के यहां विद्युत चोरी की सूचना पर छापेमारी की गई ,जहां पाया गया कि मेन लाइन में मीटर के पहले बाईपास करते हुए विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है, सहदेव राम के द्वारा किए जा रहा है विद्युत चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को कुल 3551 रुपए राजस्व क्षति अनुमानित है।
वहीं इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।