Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदुरना के निवासी एक पिकअप चालक मिर्ची लदी पिकअप के पलट जाने से घायल हो गया, पिकअप चालक के मुताबिक उक्त चालक के दाहिना हाथ में फ्रैक्चर है, जिसके इलाज के लिए वह चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम मदुरना के निवासी बहादुर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र रमेश पासवान के द्वारा बताया गया कि हाटा के ही किसी व्यक्ति का पिकअप है, जिसे हाटा का ही एक चालक शिवम कुमार चलाता है, उसी पिकअप पर ड्राइविंग का काम इसके द्वारा भी किया जाता था, उत्तर प्रदेश के मधुपुर से मिर्ची लोड करके तिलैया पहुंचाना था।
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल
मधुपुर से चलने के उपरांत हाटा में एक पिकअप चालक शिवम कुमार हाटा ही रुक गया एवं रमेश पासवान के द्वारा मिर्ची लदी पिकअप को तिलैया पहुंचाने के लिए ले जाया जाने लगा इस दौरान औरंगाबाद से 12 किलोमीटर पहले अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई पिकअप चालक के मुताबिक लगभग एक घंटे तक यह उसी में बेसुध पड़ा रहा, जब इसे होश आया तो उसमें से निकलकर दूसरे चालक जो हाटा रुका था।
- मामूली विवाद में भाई ने अपने ही भाई की कुल्हाड़ी से मार कर दी हत्या
- प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुला चेहरे व शरीर पर डाला गर्म तेल, पटना रेफ़र
शिवम कुमार को फोन करके इसकी सूचना दी उसके पहुंचने पर यह वहां से अपने घर मदुरना के लिए रवाना हुआ, मगर जब यह मदुरना पहुंचा तो दाहिने हाथ में सूजन बढ़ने लगा। जिसका इलाज इनके द्वारा चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाने के लिए पहुंचा गया।
वही मौके पर मौजूद चिकित्सक भगवान चौबे के द्वारा बताया गया कि घायल युवक के द्वारा गिरकर चोट लगने की बात बताई गई है, दाहिने हाथ में फ्रैक्चर की संभावना है जिसकी पुष्टि के लिए एक्सरे करवाने को कहा गया है जिसके उपरांत दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी।
- कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया आमंत्रण कहा, आए तो स्वागत करेंगे
- मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा