Homeभागलपुरमिड-डे मील में ‘जहर’ की आशंका से हंगामा: बच्चों ने फेंका खाना,...

मिड-डे मील में ‘जहर’ की आशंका से हंगामा: बच्चों ने फेंका खाना, ग्रामीणों ने जांच की उठाई मांग

प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला बाबूपुर में मिड-डे मील में जहर जैसी दुर्गंध आने पर हंगामा

Bihar, भागलपुर: पीरपैंती प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला बाबूपुर में गुरुवार को मिड-डे मील को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बच्चों ने आरोप लगाया कि परोसे गए भोजन से तेज दुर्गंध आ रही थी, जो “जहर जैसी” लग रही थी। दुर्गंध महसूस होते ही बच्चों ने खाना खाने से इनकार कर दिया और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिड डे मील विवाद

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर मौजूद भोजन को फेंक दिया और स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

ग्राम प्रतिनिधियों ने किया हस्तक्षेप

घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया लक्ष्मण यादव, जदयू पंचायत अध्यक्ष अजय राय, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि, ग्रामीण नेता रामाधीन मंडल सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि स्कूल पहुंचे। उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को शांत करने का प्रयास किया और तत्काल बैठक कर पूरे मामले की समीक्षा की।

बैठक में प्रधानाध्यापक अमरदीप से कई कड़े सवाल पूछे गए। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है।”

वहीं, मुखिया लक्ष्मण यादव ने बताया कि भोजन में जहर नहीं, बल्कि नील (ब्लू) जैसा कोई पदार्थ दिखाई दे रहा था, जिसकी जांच आवश्यक है।

शिक्षकों के बीच प्रभार विवाद की बात आई सामने

कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल में प्रभार को लेकर शिक्षकों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, और इसी तनाव के कारण ऐसे मामले बार-बार तूल पकड़ रहे हैं।

ग्रामीणों ने सघन जांच की मांग की

ग्रामीणों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मिड-डे मील में किसी भी प्रकार की लापरवाही बच्चों की सेहत को खतरे में डाल सकती है, इसलिए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

फिलहाल, गांव में घटना को लेकर तनाव का माहौल है और लोग जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments