Homeचैनपुरमिट्टी हटाने के विवाद को लेकर मारपीट में चाचा भतीजा घायल

मिट्टी हटाने के विवाद को लेकर मारपीट में चाचा भतीजा घायल

मिट्टी हटाने के विवाद में चाचा-भतीजा घायल, एक की हालत गंभीर

Bihar, कैमूर (चैनपुर): जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डीहभूजैना वार्ड संख्या 10 में गुरुवार मिट्टी हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। इस दौरान चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल जगदीश सिंह (पिता-राम सूरत सिंह) ने बताया कि उनके दरवाजे पर ट्रैक्टर से मिट्टी गिरा दी गई थी, जिससे घर में आने-जाने में परेशानी हो रही थी। जब वे खुद मिट्टी हटाने लगे तो पड़ोसी बाबूलाल सिंह (पिता-चिरकुट सिंह) ने आकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान उनका सिर फट गया।

शोर सुनकर बीच-बचाव के लिए उनका भतीजा सुनील कुमार पहुंचा तो हमलावरों ने उसे भी पीटकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को किसी तरह बचाया गया और अस्पताल भेजा गया।

इलाज के बाद पीड़ितों ने चैनपुर थाना पहुंचकर आवेदन दिया।
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments