Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार लोगों में डालमियानगर रोहतास निवासी अखिलेश जैन के पुत्र अंकुश जैन इसी थाने के गंगोली ग्राम निवासी सुकर पासवान के पुत्र सनी कुमार शामिल है वही तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, इस संबंध में आरपीएफ सासाराम के निरीक्षक पीके रावत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है शनिवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि नीले रंग के इंजन वाली एक मालगाड़ी में शराब कारोबारी शराब रखकर बिहार जा रहे हैं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर अवस्थित चंदौली रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी जिसका इंजन नंबर 60046 था शराब कारोबारियों ने चंदौली बलथरा बाइक से शराब लाकर इंजन के पीछे सातवें बैगन में रख दिया था, शराब चार बोरी में एक बड़ा पिट्ठू बैग में लाया गया था।
सूचना मिलते ही भभुआ रोड स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के पदाधिकारी के साथ आरक्षी आरके सुब्रमण्यम व कैसर जमाल सक्रिय हुए तब तक मालगाड़ी सैयदराजा रेलवे स्टेशन पार कर चुकी थी उसे भभुआ रोड स्टेशन पर रोकने का प्रयास किया गया तब तक आगे बढ़ गई इस सुरक्षा नियंत्रक को अवगत कराते हुए उक्त मालगाड़ी को कुम्हऊँ स्टेशन पर रोकने का आग्रह किया गया, सड़क मार्ग से स्वयं आरपीएफ के पदाधिकारियों व सिपाही स्टेशन तक पहुंचे पहले तो पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात आरपीएफ और सिपाहियों को मालगाड़ी की निगरानी के लिए कहा गया था, मालगाड़ी की चेकिंग के दौरान इंजन से पीछे सातवें बैगन में 4 बोरी एक बड़ा पिट्ठू बैग शराब रखा गया था मौके से दूसरा कारोबारी को पकड़ा गया जबकि तीन शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
भागने वालों में डालमियानगर थाना के गंगौली निवासी रिंकू यादव, शिवकुमार एवं आनंद कुमार का नाम शामिल है, बोरी और बैग से पांच सौ एमएल की 168 केन किंगफिशर बियर, 180 एमएल की 134 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक तथा 180 एमएल की 183 पीस ऑफिसर च्वायस फ्रूटी बरामद हुई, शराब की कुल मात्र 141 लीटर थी जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य 58,200 रूपए है, बरामद शराब व गिरफ्तार शराब कारोबारियों को जीआरपी सासाराम को सौंप दिया गया है, जहां से रविवार को कारोबारियों को गया जेल भेज दिया गया वही फरार कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।