Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार दुर्घटना कुदरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास उस जगह पर हुई जहां पहले लालापुर रेलवे क्रॉसिंग हुआ करती थी घटना के बाद युवक को एक निजी क्लीनिक पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि मृतक धीरज अपने रिश्तेदार को लेने के लिए कुदरा स्टेशन आया था और रेलवे लाइन पार करने के दौरान गाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों को अपने गांव ले गए जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया युवक की मौत से पूरे गांव में कोहराम है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, बताया जा रहा है कि युवक घर में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था वह अभी पढ़ाई कर रहा था और पढ़ाई के साथ परिवार का भरण-पोषण भी करता था, घर में विधवा मां के साथ दो छोटे नाबालिक भाई भी है युवक की मौत के बाद परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है।