Homeरोहतासमालखाना से मोबाइल व हथियार चोरी मामले में पुलिस ने 7 अपराधियों...

मालखाना से मोबाइल व हथियार चोरी मामले में पुलिस ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Bihar: रोहतास जिले के तिलौथु थाना के मालखाना से मोबाइल व हथियार चोरी मामले में 4 किशोर समेत 7 अपराधियों को पुलिस के द्वारा नगर थाना डेहरी के विभिन्न मुहल्लो से गिरफ्तार किया गया है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया की तिलौथु थाना के मालखाना प्रभारी अनि रमेश मेहता 5 अक्तूबर को जप्त देशी महुआ शराब मालखाना में रखने गए तो देखा की मालखाना के बड़े कमरा का दरवाजा का कुंडी निकला हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही छोटे कमरा में रखा प्रदर्श इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। जिसके बाद थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया तो देखा गया की 29 सितंबर से 3 अक्तूबर तक प्रत्येक दिन कुछ अज्ञात किशोर द्वारा मालखाना के खिड़की के लोहे का रड को मोड़ कर मालखाना कमरा में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पड़ताल में आधुनिक तरीके से जांच किया।

जिसमे 5 किशोर की पहचान की गयी। जिनके निशानदेही पर नगर थाना डेहरी के कुम्हार टोली निवासी मो0 इमरान अली उर्फ मो0 मोईन अली,पश्चिमी मोहन बिगहा निवासी मोहन सिंह चौहान, पानी टंकी निवासी सोनु कुमार सोनी कबाड़ी को चोरी किया गया समान समेत पकड़ा गया है। अभी तक 31 पीस मोबाईल, 1 सिक्सर (सरकारी आर्मी) 3.9एम एम पिस्टल का 8 गोली समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। जिसके बाद 4 किशोरों को बाल सुधारगृह और अन्य 3 अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments