Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो की 19 जुलाई 2024 की रात 9:00 बजे के करीब दो पक्षों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी उक्त मामले में एक पक्ष से मोनू शाह पिता मुस्ताक शाह जो की फोटो स्टेट के दुकान पर फोटो स्टेट करवाने के लिए गए थे, जिन्हें घेर कर लोगों को द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, उक्त मामले में मृतक के पिता अफसर शाह पिता स्वर्गीय गुलामपीर शाह ने 29 लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी, वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष के अतिम जमा खान पिता स्वर्गीय अजिजू जमा खां के द्वारा 16 लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया 19 जुलाई 2024 की रात 9:00 बजे के करीब सिकंदरपुर गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व के चले आए विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी जिसमें एक युवक मोनू शाह की मौत हो गई थी, मामले में दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था दोनों पक्षों से गिरफ्तारियां भी हुई है प्रथम पक्ष के इमादुल शाह जो की दूसरे पक्ष के द्वारा नामजद किए गए थे वह फरार चल रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।