Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरगांव में भूमि विवाद को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में एक पक्ष से 5 जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग घायल है, सभी घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ इलाज के बाद चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में प्रथम पक्ष से श्याम बिहारी राम पिता गुदुर राम के द्वारा भूमि विवाद को लेकर गोपीचंद पिता श्यामलाल राम, श्यामलाल राम पिता गुदुर राम, ज्ञानचंद राम पिता श्यामलाल राम, धनावती देवी पति श्यामलाल राम, घासा कुमारी पिता श्यामलाल राम का नाम शामिल है जिनके द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने के आरोप लगाते हुए मारपीट की बात बताई गई है, जिसमें 5 लोग घायल हुए।
वहीं दूसरे पक्ष से गोपीचंद कुमार पिता श्यामलाल राम के द्वारा श्याम बिहारी राम पिता गुदुर राम, नारद राम पिता शंभू राम, शंभू राम पिता स्वर्गीय गुदुर राम एवं बुलाकी देवी पति श्याम बिहारी राम, प्रेमशिला देवी पति नारद राम को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया गया है कि इनकी खेती की भूमि पर कब्जा किया जा रहा था मना करने पर मारपीट की गई है।
जानिए क्या है पुरा मामला, दरअसल पूरा मामला 25 डिसमिल भूमि से जुड़ा हुआ है जो बिहार सरकार की भूमि है और उसका लाल कार्ड श्याम बिहारी राम के मुताबिक उनके नाम पर है, जबकि दूसरे पक्ष के गोपीचंद कुमार एवं उनके परिजनों का कहना है कि उस भूमि पर उनका कब्जा है, इसलिए वह भूमि उनकी है, खेत में धान की बुआई के लिए खेत को तैयार किया जा रहा था, उस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मारपीट हुई जिसमें कुल 7 लोग घायल हुए।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।