Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतौना पुल के समीप 2 गांव के बीच उत्पन्न हुए विवाद में मारपीट के बाद एक पक्ष के द्वारा एक युवक को बंधक बना लेने की बात सामने आई है, वहीं बंधक युवक को छुड़ाने गई पुलिस के ऊपर भी पथराव हुआ, जिसमें दो एएसआई एवं एक कॉन्स्टेबल के घायल होने की बात बताई जा रही है, घायल युवक की पहचान ग्राम सतौना के निवासी विमलेश यादव पिता अमरजीत यादव के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम हाटा के सतौना नहर पुल के समीप दो युवक हाटा गवई के बैठे हुए थे, उस दौरान ग्राम सतौना के कुछ युवक वहां पहुंचे और पुल पर लंबे समय से बैठे रहने पर एतराज जताया गया और उस बात को लेकर मौजूद दोनों पक्षों के युवकों के बीच बहस हुई, बहस बढ़ता गया, उसी दौरान ग्राम सतौना के कुछ युवक मौके पर पहुंच गए और हाटा गवई के युवकों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे, झगड़ा बढ़ने के बाद हाटा गवई के दोनों लड़के अपने गांव की तरफ भागने लगे जिस पर विमलेश यादव के द्वारा भाग रहे दोनों युवकों को पकड़ लिया गया और पूछताछ की जाने लगी कि किस बात को लेकर झगड़ा हुआ है।
तब तक सतौना गांव के अन्य लोग पहुंच गए और दोनों युवकों के साथ मारपीट करने लगे, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तब तक हाटा गवई के लोगों को इसकी सूचना मिली और लगभग 1 दर्जन से अधिक संख्या में पहुंचे और मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद गवई के लोगों के द्वारा ग्राम सतौना की निवासी विमलेश यादव को अपने साथ पकड़ कर गवई मोहल्ले में ले जाया गया, और युवक से मारपीट का कारण पूछताछ किया जाने लगा, तभी चैनपुर थाने में सतौना गांव के कुछ लोगों के द्वारा फोन करके सूचना दी गई कि गवई के लोगों के द्वारा सतौना के एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है।
सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची पूछताछ के बाद पुलिस के द्वारा घायल युवक को गाड़ी में बिठा कर लाया जाने लगा, तब तक रात हो गई थी, उस दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पथराव करने लगे उस पत्थराव में मौजूद पुलिस के बीच अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे जिसके बाद थाने को सूचना दी गई, तत्काल मौके पर और पुलिस बल पहुंची, ग्रामीणों की तरफ से अंधेरे का फायदा उठाते हुए पथराव किया जा रहा था, जिसमें दो एएसआई एवं एक कॉन्स्टेबल को एवं बंधक युवक को पत्थर लगने के कारण चोटे आई तब तक पथराव की सूचना पर थाना से और अतिरिक्त पुलिस पहुंची और मामले को नियंत्रण करते हुए बंदक युवक को चैनपुर थाना लाया गया, जहां से घायल युवक एवं तिनों पुलिसकर्मियों को चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज करवाया गया।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक को बंधक बना लिया गया था, जिसमें मौके पर पुलिस पहुंची के द्वारा बंधक युवक को छुड़ाने का कार्य किया गया, तो ग्रामीणों के द्वारा पथराव कर दिया गया, जिसमें दो एएसआई एवं एक सिपाही घायल हुए हैं, वहीं दूसरे पक्ष से एक युवक घायल हैं सभी का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है।
मारपीट के मामले में ग्राम सतौना के विमलेश यादव के द्वारा दिए गए आवेदन पर 22 लोगों पर नामजद जबकि एक दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हो गई है, जबकि पुलिस के ऊपर किए गए हमले को लेकर एक अलग से प्राथमिकी दर्ज हुई है जिसमें 35 लोगों को नामजद जबकि 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है।