कैमूर (बिहार): चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भालूबुडहन में मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्वर्गीय सुरेश राय के पुत्र नन्हक राय के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि नन्हक राय के विरुद्ध चैनपुर थाना में मारपीट से संबंधित एक मामला दर्ज था। आरोपी घटना के बाद से फरार था। न्यायालय द्वारा पहले आरोपी को नोटिस जारी कर उसके घर पर चस्पा किया गया था और निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। इसके साथ ही परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई थी।
लेकिन आरोपी न तो समय पर अदालत में पेश हुआ और न ही पुलिस के सामने हाजिर हुआ। इसके बाद न्यायालय ने उसके विरुद्ध कुर्की वारंट जारी कर दिया। वारंट की तामील के लिए गुरुवार को चैनपुर थाना पुलिस आरोपी के घर पहुंची। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही मौजूद पाया और तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को चैनपुर थाना लाया गया, जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई। इसके पश्चात आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वालों को कड़ी सजा मिल सके और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था कायम रहे।