Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरुषोत्तमपुर से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान शिवानंद पांडे पिता तीर्थराज पांडे के रूप में हुई है जो ग्राम पुरुषोत्तमपुर के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो की 12 जून 2025 की सुबह 6:30 बजे मुन्ना गौड़ अपने भाई पिंटू गौड़ एवं उनकी पत्नी बंटी देवी सहित अन्य परिवार के साथ भभुआ कोर्ट में मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में जा रहे थे, उस दौरान पुरुषोत्तमपुर स्थित अपने आवास के समीप तीर्थराज पांडे अपने पुत्रों के साथ संबंधित सभी लोगों को घेर कर मारपीट करने लगे थे, जिसमें सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, मामले को लेकर मुन्ना गौड़ के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया था।
जिसमें उन्होंने बताया था कांड संख्या 158/15 चैनपुर थाने में दर्ज है जिसका कोर्ट में ट्रायल चल रहा है उक्त मामले में तीर्थराज पांडे के द्वारा सुलह करने का दवाब बनाया जा रहा था, नहीं मानने के स्थिति में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें सभी लोग घायल हो गए, इस मारपीट के मामले को लेकर चैनपुर थाने में कांड संख्या 304/25 दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी थी।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी शिवानंद पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है, मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।