Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेढ़ में मारपीट के मामले को लेकर चैनपुर थाने में दिए गए आवेदन पर एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है, इसके बाद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है घायल युवक की पहचान सुमित कुमार पिता नंदू राम ग्राम मेढ़ के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए की गई शिकायत में ग्राम मेढ़ के निवासी सुमित कुमार पिता नंदू राम ने बताया है 27 जून की सुबह 11 बजे करीब अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी धनराज कुमार पिता कमलेश सिंह कुशवाहा ग्राम मेढ़ के द्वारा धक्का देकर जमीन पर गिराते हुए शरीर पर चढ़कर मारपीट की जाने लगी, किसी तरह भाग कर सुमित कुमार घर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी, तब तक धनराज कुमार और उसके पिता कमलेश सिंह कुशवाह हाथ में लाठी डंडा और टांगी लेकर घर में घुस गए और मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान टांगी से सुमित कुमार के गर्दन पर मार दिया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”63″ order=”desc”]
बचने की काफी कोशिश की गई फिर भी, गर्दन का कुछ हिस्सा कट गया और खून बहने लगा, वावजूद लोगों के द्वारा मारपीट की जाती रही और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए काफी आपत्तिजनक शब्द कहे गए, जहां से चैनपुर थाना पहुंचे थाने के माध्यम से अस्पताल भेज कर इलाज कराया गया, इलाज के उपरांत थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया मारपीट के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”47″ order=”desc”]