Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ी गांव में गुरुवार की शाम बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले को लेकर प्रथम पक्ष से प्रमिला देवी पति मुन्ना नोनिया ने 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है, वहीं दूसरे पक्ष से जमीला बीवी पति मोहम्मद अलीशेर के द्वारा 8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट की घटना से जुड़ी मिली जानकारी के मुताबिक जमीला बीवी का पुत्र एवं उनके भसुर का पुत्र नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जा रहे थे, जिनके हाथ में छोटा सा बक्सा था, उस दौरान प्रमिला देवी के पुत्र के द्वारा पूछा गया कि हाथ में क्या लेकर जा रहे हो, इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ, बच्चे घर पर जाकर इसकी सूचना दिए इसके बाद दोनों पक्षों के परिजन एक दूसरे से झगड़ा करना शुरू किए मारपीट शुरू हो गई।
जिसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हुए, सभी घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ इलाज के उपरांत थाने में आवेदन दिया गया है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया, मारपीट के मामले में प्रथम पक्ष से राजकुमार चौहान सत्येंद्र चौहान एवं सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरे पक्ष से मोहम्मद शमशेर हजाम, शकील हजाम, मोहम्मद सैयद सलमानी को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही तीन नाबालिग है जिन्हें जुवेनाइल कोर्ट भेजा गया है।
Post Views: 73