Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरगांव में बीते 10 एवं 11 जुलाई की रात दो पक्षों में हुई मारपीट में कुल 5 लोग घायल हुए थे, जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया दिया गया था, दिए गए आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की एवं दोनों पक्षों से एक-एक लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो की 10 जुलाई की रात ग्राम हरगांव में एक के द्वारा दुसरे पक्ष के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें प्रथम पक्ष के जयंती बिंद पिता सवादी बिंद एवं उनकी पत्नी मारपीट में घायल हो गई थी, जिनके द्वारा आरोप लगाया गया था कि रात 11:00 बजे इनके ही भाई शंकर बिंद उनकी पत्नी एवं तेजबली बिंद एवं उनकी पत्नी सहित अन्य लोग घर में घुसकर मारपीट किए थे, जिसमें यह पति पत्नी घायल हो गए थी, मामले को लेकर चार लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।
वहीं दूसरे पक्ष से तेजबली बिंद पिता सवादी बिंद के द्वारा 11 जुलाई की रात 12:30 बजे मारपीट की बात बताते हुए 5 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, इनके तरफ से कुल 3 लोग घायल थे।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, दोनों सगे भाई हैं सभी घायलों का इलाज करवाया गया था, जिसके बाद दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रथम पक्ष से शंकर बिंद एवं दूसरे पक्ष से जयंती बिंद दोनों के पिता सवादी बिंद को गिरफ्तार करके उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।