Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलेमपुर में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार लोगों में दीना राय एवं महेश राय दोनों के पिता बेचू राय ग्राम सलेमपुर एवं भुल्ली राय पिता स्वर्गीय घुरा राय के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि 30 जुलाई 2022 की सुबह 11बजे जबरन खेत जोतने के मामले को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसमें ग्राम सलेमपुर के निवासी आशा देवी पति गोविंद राय, पुत्री सुनीता कुमारी एवं चंद्रकला कुमारी एवं भतीजी रिंकी कुमारी घायल हो गई थी।
मारपीट के मामले को लेकर गोविंद राय पिता स्वर्गीय काशी राय के द्वारा चैनपुर थाने में आधा दर्जन से अधिक लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, घायल सभी लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था 4 अगस्त 2022 के तिथि को चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो गई थी तीन लोग फरार थे जिनकी गिरफ्तारी हुई है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है मेडिकल जांच के बाद उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।