कैमूर (बिहार): जिले के चैनपुर थाना पुलिस ने मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उमा पासवान, पिता शीतलू पासवान, ग्राम नंदगांव, तथा साहेब खान उर्फ पठान, पिता अलीमुद्दीन खान, ग्राम बड़ी तकिया के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उमा पासवान पर मारपीट का मामला दर्ज था। यह मामला 9 दिसंबर 2022 का है, जब नंदगांव स्थित सामुदायिक भवन की चारदीवारी निर्माण कार्य के दौरान ट्रैक्टर से धक्का लग जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने शंभू यादव, पिता रामप्रवेश यादव, निवासी नंदगांव के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया था। इस घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें उमा पासवान मुख्य अभियुक्त के रूप में नामजद थे।
वहीं, दूसरे मामले में चैनपुर थाना पुलिस ने बड़ी तकिया गांव से साहेब खान उर्फ पठान को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भी मारपीट से संबंधित दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई है।
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था। वारंट की तामिली के लिए विशेष टीम गठित की गई थी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच के उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।