Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना के बाद चालक अनिल कुमार पांडेय ने हिम्मत दिखाते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से हमले के आरोपित पलटन साह के पुत्र अजय कुमार को पकड़ लिया है वहीं घायल जमादार उमेश कुमार को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है, इस घटना को लेकर नगर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जमादार के फर्द बयान पर प्राथमिकी में वार्ड संख्या-4 निवासी अजय कुमार सहित अन्य को आरोपी बनाया गया व तीन अज्ञात को आरोपित किया है।
जानकारी के अनुसार अजय कुमार साह द्वारा अपनी मां तारा देवी की बेरहमी से पिटाई की जा रही थी पुत्र ने माँ के गले में गमछा डाल कर उसकी हत्या का प्रयास किया, बचाने के लिए गए पिता पलटन साह की भी पिटाई कर दी, अजय कुमार अपने माता-पिता का जान लेने के लिए उतारू था ऐसे में पुलिस तारा देवी ने पुलिस से मदद मांगी मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि अजय कुमार साह अपने माता-पिता के साथ मारपीट कर रहा था बीच-बचाव में जमादार पर अजय कुमार साह ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
जमादार को बचाने आई महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई अजय कुमार साह ने जमादार को घेर लिया वहीं धक्का मारकर जमीन गिराते हुए लोहे की रॉड से प्रहार कर जमादार के दौरान को तोड़ दिया, हालांकि इस घटना के बाद चालक अनिल कुमार पांडेय ने हिम्मत दिखाते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से हमले के आरोपी अजय कुमार को दबोच लिया है।