Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि चैनपुर थाने में ग्राम तिवई के निवासी बुघीया राम पिता स्वर्गीय शिवनारायण राम के द्वारा आवेदन देते हुए तीन लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कोर्ट में चल रहे जमीनी विवाद के मामले में कोर्ट से सियाराम राम के यहां नोटिस आया था, इस बात को लेकर गाली गलौज करते हुए सियाराम राम एवं उनके दोनों पुत्र अजय कुमार एवं दिनेश कुमार घर में घुस गए और लोगों के द्वारा मारपीट की जाने लगी एवं सियाराम राम के द्वारा हाथ में लिए गए बांकी से आंख पर मार दिया गया, जिसमें बुधीया राम का आंख फूट गया, इलाज के उपरांत थाने में पहुंचकर आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अजय कुमार एवं दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार दोनों लोगों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।