Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस पीड़िता से आवेदन लेकर पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है, पीड़िता ने मोहनिया थाने में आवेदन देकर अपने पति अरविंद मौर्य और ससुर लाल बहादुर सिंह तथा सास देवंती देवी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है, वही मौके पर जब 112 नंबर की पुलिस ससुराल पहुंची तो ससुर और पति मौके से फरार मिले, पीड़िता रीता देवी ने बताया 6 साल पहले मेरी शादी मोहनिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में अरविंद मौर्य के साथ हुई थी 10 महीने की एक मेरी बेटी है मेरा पति मायके से पैसा मांगने के लिए अक्सर दबाव डालते रहता है।
जब मैं मना करती हूं तो मुझे मारा पीटा करता था, खाने को भी नहीं दिया जाता था जो घर में बच जाता वही खाकर किसी तरह गुजारा कर रही थी, पति के साथ सास और ससुर भी मुझे मारने पीटने की धमकी देते रहते थे पिछले 6 दिनों से मुझे खाने को कुछ भी नहीं दिया गया और पति अचानक पिटाई करने लगा फिर मैं मजबूर होकर 112 नंबर पर फोन की।