Homeअररियामायके वालो के साथ मिल पत्नी ने पति को बेरहमी से पीटा,...

मायके वालो के साथ मिल पत्नी ने पति को बेरहमी से पीटा, जहर पीला मार डाला

Bihar: अररिया जिले के सिमराहा क्षेत्र स्थित पोठिया पंचायत के वार्ड 15 से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार को एक पत्नी के द्वारा अपने पति को मायके में बुलाकर परिवार वालों के साथ मिलकर पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। वही जब इससे जी नहीं भरा तो दूध में जहर देकर जबरन उसे पिला दिया गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक पति तजमुल पास के ही पश्चिमी औराही पंचायत के हनीफ टोला हिंगना का रहने वाला था। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक के छोटे भाई मो0 महबूल ने बताया कि उसके बड़े भाई तजमुल की शादी आठ वर्ष पूर्व पोठिया निवासी मंजूर की पुत्री अजमेरून खातून से हुई थी। वही 6 माह गृहक्लेश के कारण अजमेरून अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके भाग गई थी। उनकी आदत अच्छी नहीं थी। जिसका विरोध करने पर पति के साथ कई बार मारपीट भी की गई। वही जब बुधवार को भाई ससुराल गया तो उसके साथ मारपीट की गई और दूध में जहर देकर पिला दिया। जिसके बाद गुरुवार को तजमुल को अधमरा अवस्था में हनीफ टोला स्थित कब्रिस्तान के पास लाकर छोड़ दिया। वहीं आसपास मवेशी चरा रहे गांव के कुछ लोगों को तजमुल आवाज देकर बुलाया और बोला कि हमको घर ले चलो, मेरी पत्नी और ससुराल वालों ने मुझे मारा पीटा और जहर घोलकर पिला दिया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

वही इसकी सुचना मिलने पर पंहुचा तो देखा कि तजमुल के मुंह से झाग निकल रहा है। इसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस सम्बन्ध में सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें पत्नी अजमेरुन खातून और उसके स्वजन शामिल हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments