Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोईंदी में, और 2 लाख रुपए दहेज में नहीं मिलने पर पति के द्वारा दूसरी शादी रचा ली गई है, मामले को लेकर पहली पत्नी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में सोनहन थाना क्षेत्र के ग्राम सईथा के निवासी नीतू कुमारी पिता अशोक ठाकुर के ने बताया है, 5 वर्ष पूर्व उनकी शादी ग्राम कोईंदी के निवासी सोनेलाल शर्मा पिता लल्लन शर्मा से विवाह पिता के द्वारा धूमधाम से की गई थी, जिसमें 50 हजार रुपए नगद सोने की चेन सोने की अंगूठी सहित अन्य सामान दिए गए थे, शादी के 5 वर्ष बीतने के बाद पति के द्वारा दुकान खोलने के लिए 2 लाख रुपए की मांग की जाने लगी।
जब विवाहिता के द्वारा अपने पिता की मजबूरी बताई गई तो, ससुर ललन शर्मा, भसूर भरत शर्मा, पति सोनेलाल शर्मा, सास कृष्णावती देवी, जेठानी इंदु देवी देवर अक्षय लाल शर्मा के द्वारा मारपीट की जाने लगी और मांगी गई राशि न मिलने पर दूसरी शादी करने के बात पति के द्वारा की गई , काफी समझाने बुझाने के बाद भी लोग नहीं माने पति के दूसरी शादी की बात पर जब महिला के द्वारा विरोध किया गया तो संबंधित लोगों के द्वारा मारपीट कर घर से विवाहिता को निकाल दिया गया, किसी तरह विवाहिता अपने घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पति के द्वारा 26 अप्रैल 2024 की तिथि को दूसरी शादी कर ली गई, इसके बाद महिला के द्वारा चैनपुर थाने में पहुंचकर मामले से संबंधित आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया विवाहिता के द्वारा पति की दूसरी शादी कर लेने और दहेज में दो लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।