Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगरिया में मामूली विवाद को मारपीट में एक दंपति घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में परिजनों के द्वारा भर्ती कराया गया है, घायल दंपति की पहचान गुजेश यादव पिता रामअवतार यादव एवं गुजेर यादव की पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल गुजेश यादव की पत्नी रीना देवी ने बताया, रीना देवी के ससुर के द्वारा भैंस को चराने के लिए खोला गया था जो, घर के बगल में मौजूद गोतिया के पशुओं के गोबर के ऊपर चढ़ते हुए चली गई, जिस कारण से गोबर इधर-उधर बिखर गया, इसी बात को लेकर राकेश यादव पिता संकठा यादव, विकास यादव एवं नितेश यादव दोनों के पिता हीरा यादव सहित उनके घर की महिलाएं गाली गलौज करते हुए रीना देवी के पति गुजेश यादव के साथ मारपीट करने लगे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
बीच बचाव में रीना देवी पहुंची तो इनके साथ भी मारपीट करते हुए गला दबाया गया, सभी एक साथ होकर 4 पुरुष एवं 2 महिलाओं के द्वारा गुजेश यादव के साथ मारपीट की गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस के सहयोग से चैनपुर थाना पहुंचे थाना के माध्यम से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है जहां गुजेश यादव का इलाज चल रहा है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की सूचना मिली थी, मौके पर पुलिस पहुंची जहां से घायलों को लाकर इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है आवेदन मिलने पर मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]