Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना मड़ईपर टोला में मामूली विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायल का इलाज किया गया है घायल के परिजनों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में पीड़ित महेंद्र यादव पिता स्वर्गीय रामवृक्ष यादव के द्वारा बताया गया शाम 5 बजे के करीब दरवाजे के सामने गली में खड़ा थे, उस दौरान गांव के ही निवासी संजय यादव अपने मोटरसाइकिल से आ रहे थे, जिन्होंने बाइक के चक्के को महेंद्र यादव के पैर पर चढ़ा दिया
जब इनके द्वारा कहा जाने लगा कि बाइक देखकर चलाएं, तो संजय यादव के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा और घर से अपने भाई दलसिंगार यादव दोनों के पिता परशुराम यादव लाठी डंडा लेकर आए और मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान संजय यादव के हाथ में चाकू था, कई बार हमला करने का प्रयास भी किए जिसे ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया जिसमें इनकी जान बची, मगर लाठी लगने के कारण सर फट गया।
भाई प्रमेन्द्र कुमार के द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ, मारपीट करते हुए और हाथ में चाकू लिए हुए की एक वीडियो भी स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा बनाया गया था, जिसे प्रमाण के तौर पर थानाध्यक्ष को दिखाया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में घायल युवक का इलाज हुआ है, जिसके बाद प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।