Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बिऊरमानपुर में चिढ़ाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष के द्वारा चैनपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए अरबाज खान पिता जुबेर खान ने बताया रात के पहर अरबाज खान के छोटे भाई दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गए थे, उस दौरान नसीम खान के पुत्र परवेज खान के द्वारा चिढ़ाया जाने लगा ऐसा कार्य 10 दिनों से लगातार परवेज खान द्वारा किया जा रहा था जिसे लेकर छोटे भाई से बहस हो गई, और मारपीट की जाने लगी।
इसकी सूचना जब इन्हें मिली तो यह मौके पर पहुंचकर पूछताछ करने लगे तो गाली गलौज करते हुए परवेज खान के द्वारा अरबाज खान के साथ भी मारपीट की गई, इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा बचाव करते हुए झगड़ा छुड़ा दिया गया, जहां से सभी लोग घर वापस आ गए, रात के पहर परवेज खान एवं उनके भाई कल्लू खान सहित कुछ अन्य सहयोगी के साथ दरवाजे पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए दरवाजा पीटने लगे, डर से सभी लोग घर के अंदर ही रहे।
अरबाज खान के द्वारा बताया गया चैनपुर बाजार में इनकी दुकान है दूसरे पक्ष के परवेज खान एवं कल्लू खान के द्वारा धमकी दी गई है कि दुकान पर आकर हाथ पैर काट लेंगे जिस डर से अरबाज खान के द्वारा दुकान नहीं खोला गया, थाने में पहुंचकर मामले से जुड़ी शिकायत की गई है।