Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में जानकारी देते हुए रजौली रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की बसरौन से टेम्पू एवं पिकअप के द्वारा अभ्रख की ढुलाई की जायेगी। जिसके बाद सूचना के आलोक में वन विभाग एवं रजौली पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए एक टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। जंहा से 3 अभ्रख लदी टेम्पू, 4 बाइक समेत 6 अभ्रख तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जैसे ही अभ्रख माफियाओं को इसकी भनक लगी वैसे ही अभ्रख माफियाओं ने ग्रामीणों के भीड़ इकट्ठा कर सड़क जाम कर दिया। इस बीच अभ्रख माफियाओं ने टेंपो चालक के साथ मारपीट शुरू कर दिया वहीं वन विभाग के कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई।
गिरफ्तार अभ्रख माफियाओं में झारखंड राज्य के डोमचांच थानाक्षेत्र के शिवसागर निवासी महेश कुमार मेहता के पुत्र मनोरंजन कुमार मेहता, अमित मेहता के पुत्र राजीव कुमार, भेलवाटांड़ निवासी कृष्णलाल मोदी के पुत्र संजय मोदी। मधुवन निवासी महरु यादव के पुत्र राजेन्द्र यादव। सिजुआ निवासी बाबूलाल यादव के पुत्र राजेन्द्र यादव, कोडरमा थानाक्षेत्र के लोकाई निवासी बासुदेव साह के पुत्र तुलसी साह शामिल है। गिरफ्तार अभ्रख माफियाओं के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।