Tuesday, April 15, 2025
Homeसुपौलमानव तस्करी के लिए नाबालिग को ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार

मानव तस्करी के लिए नाबालिग को ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार

Bihar: सुपौल जिले के एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर की विशेष पेट्रोलिंग टीम के द्वारा एक तस्कर को मानव तस्करी के उद्देश्य से भारत से नेपाल ले जा रहे एक नाबालिग लड़की के साथ गिरफ्तार किया गया है, 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ 206/1 के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ मानव तस्करी होने वाली हैं इसे रोकने के लिए एसएसबी सीमा चौकी शैलेशपुर द्वारा विशेष पेट्रोलिंग दल का गठन किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

गठित विशेष पेट्रोलिंग उप-निरीक्षक कपूर चंद के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अजय सैनी, आरक्षी मनपाल सिंह, आरक्षी एकता कुमारी व पुष्पा कुमारी को शामिल किया गया सभी चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए जहां एक व्यक्ति एक लड़की के साथ नेपाल प्रभात से भारतीय प्रभाग की तरफ ले जाता नजर आया, पेट्रोलिंग टीम के द्वारा दोनों को रोककर पूछताछ की गई जब कागजों की जांच की गई तो पता चला कि लड़की नाबालिग है और मानव तस्करी के उद्देश्य से भारत की तरफ लाया जा रहा था, मानव तस्कर की पहचान नेपाल के सनुसरी जिला निवासी माे. असफाक के रूप में की गई है वही मानव तस्करी के उद्देश्य से लाई गई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की नेपाल के सप्तरी जिले की रहने वाली है।

विशेष पेट्रोलिंग दल द्वारा आवश्यक कागजी कार्यवाही कर उन्हें एपीएफ नेपाल एवं एनजीओ नेपाल कोकन के सुपुर्द किया गया, एसएसबी सीमा चौकी कुनौली के पेट्रोलिंग दल ने एक तस्कर को सोने–चांदी की अवैध तस्करी करते हुए किया गिरफ्तार किया है, इधर एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली के पेट्रोलिंग दल द्वारा एक तस्कर को सोने-चांदी की अवैध तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है, जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि सूचना मिली कि सीमा स्तम्भ-222 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ सोने-चांदी की अवैध तस्करी होने वाली हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments