Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करजी से मादा हिरण हत्या के मामले में नामजद एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमर देव गौड़ पिता लोकू गौड़ ग्राम करजी के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित प्राप्त जानकारी के मुताबिक 3 माह पूर्व करजी के बघार में एक मादा हिरण की हत्या कर कुछ लोगों के द्वारा खाने के लिए हिरण को काटने का कार्य किया जा रहा था, जिसकी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुई थी, वायरल वीडियो की सूचना किसी ग्रामीण के द्वारा वन विभाग की टीम को दे दिया गया, मिली सूचना और वीडियो देखकर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, हिरण के शव को बरामद किया जिसके बाद वन विभाग टीम के सबमिट अफसर मृत्युंजय कुमार के द्वारा इसकी सूचना पदाधिकारियों को देते हुए हिरण के शव को कब्जे में ले लिया गया।
जिसके बाद वायरल वीडियो की जांच पड़ताल हुई जांच पड़ताल के क्रम में 5 लोगों के नाम सामने आए जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों में पिता पुत्र एवं एक गांव के अन्य व्यक्ति का नाम शामिल था, जिनके ऊपर वन विभाग की टीम के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर वन प्रमंडल पदाधिकारी चंचल प्रकाशम के द्वारा बताया गया हिरण की हत्या कर काटते हुए की एक वीडियो वायरल हुई थी, वायरल वीडियो के सत्यापन के उपरांत मौके पर पहुंचकर टीम के द्वारा जांच पड़ताल की गई मामले में 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें अमर देव गौड़ की गिरफ्तारी हुई है शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।